श्रीकोलायत (राहुल सेवग): उपखण्ड अधिकारी कार्यालय परिसर में शुक्रवार को निजी स्कूल संचालकों ने खेड़ली (भरतपुर) थानाधिकारी बलराम यादव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान शिक्षा परिवार संघ कोलायत की ओर से उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी को डीजीपी पुलिस के नाम ज्ञापन सौंपा गया। शिक्षा परिवार संघ कोलायत तहसील अध्यक्ष भंवर उपाध्याय व जिलाध्यक्ष खींयाराम सेन ने आरोप लगाया कि हाल ही में हैपी मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य लवकुश शर्मा को बिना शुल्क व आवेदन लिए ही टीसी जारी करने के बाद थानाधिकारी बलराम यादव ने नाजायज तरीके से मारपीट कर थाने की गाड़ी में डालकर प्रताड़ित किया और शांति भंग के आरोप में थाने में बंद कर दिया। इस घटना की निंदा करते हुए संघ ने थानाधिकारी बलराम यादव को तुरंत बर्खास्त करने और भविष्य में शिक्षा के मामलों में पुलिस का हस्तक्षेप नहीं करने की मांग की।
ज्ञापन देने के दौरान ब्लॉक कोलायत के सभी निजी स्कूल संचालक मौजूद रहे। इस दौरान अमित भोजक, जयकिशन, समसुद्दीन, गणेश, सुनील सेन, राजेंद्र पालीवाल, विनोद शर्मा, कुलदीप सिंह, विक्रम सिंह, ओमप्रकाश सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।