जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): स्वामी केशवानंद प्रौद्योगिकी, प्रबंधन एवं ग्रामोत्थान संस्थान (एसकेआईटी) के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 08 अक्टूबर 2025 को आयोजित "मरम्मत और पुनर्वास: केस स्टडीज़' विषय पर एक विशेषज्ञ वार्ता टेक्सेल कंसल्टिंग इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के अनुसंधान एवं विकास प्रमुख डॉ.राकेश चौधरी ने दी। उन्होंने विभिन्न संरचनाओं की मरम्मत और पुनर्वास से संबंधित आवश्यकता, मूल्यांकन विधियों और विभिन्न संभावित समाधानों पर जोर दिया। उन्होंने प्रशासनिक और शैक्षणिक भवनों, मंदिरों और पानी की टंकियों के पुनर्वास कार्य के वास्तविक समय के क्षेत्रीय अनुभव साझा किए। सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.बीएल शर्मा ने छात्रों को संबोधित किया और बताया कि कैसे ये विशेषज्ञ वार्ता अकादमिक शिक्षा और उद्योग अभ्यास के बीच की खाई को पाटने में महत्वपूर्ण रूप से मदद करेगी। समन्वयक डॉ.भारतीएम. और डॉ.पूजा गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों से प्रतिक्रिया एकत्र की।
3/related/default