करौली (श्रीराम इंदौरिया): डांग विकास संस्थान द्वारा सिलिकोसिस नामक जानलेवा बीमारी के बचाव हेतु खनन क्षेत्रों में संस्थान द्वारा तैयार किए गए करौली टांकी टूल का वितरण किया जा रहा है। डांग विकास संस्थान करौली के कार्यक्रम समन्वयक राजेश शर्मा ने बताया की संस्थान करौली, मासलपुर, मंडरायल ब्लॉक के 65 खनन बाहुल्य गांवो में कार्यरत खनन श्रमिकों को खदान क्षेत्र में जाकर करौली टांकी टूल का वितरण किया जा रहा है। संस्थान के द्वारा लांगरा व बुगडार की खदानों में 40 मजदूरों को करौली टांकी टूल वितरण किए गए, साथ ही सुरक्षित खनन कार्य करने, कार्य स्थल पर सुविधाऐं, सिलिकोसिस बीमारी के बचाव व सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक राजेश शर्मा, विक्रम सिंह जाटव, सोनू माली उपस्थित रहे।
3/related/default