श्रीआदि गौड़ ब्राह्मण समाज जुरहरा के तत्वावधान में सामुहिक विवाह सम्मेलन आज

AYUSH ANTIMA
By -
0


जुरहरा/डीग (रेखचंद्र भारद्वाज): श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज सेवा समिति जुरहरा के तत्वावधान में आज़ प्रथम सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। जिसमें 11 जोड़े सात फेरों के साथ विवाह बंधन में बंधेंगे, वहीं सभी जोड़ों का सामुहिक रूप से विवाह संस्कार कराया जाएगा। विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष प्रदीप गौड़ ने बताया कि समारोह स्थल जैन भवन जुरहरा में सुबह हवन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें जुरहरा कस्बा सहित अन्य गांव, शहर व कस्बों से आए गणमान्य लोग शामिल होंगे, वहीं सुबह 11 बजे से सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गणमान्य लोगों का समिति की ओर से सम्मान किया जाएगा। दोपहर 1 बजे केल्टन पब्लिक स्कूल जुरहरा से आरम्भ होकर बैंड-बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 11 अलग-अलग घोड़ियों पर दूल्हे सवार रहेंगे, वहीं शोभायात्रा में भगवान परशुराम जी की झांकी निकाली जाएगी। शोभायात्रा का क़स्बे में जगह-जगह स्वागत व सम्मान किया जाएगा। शोभायात्रा बस स्टैंड, मैंन बाजार, चौपड़ा बाजार सहित विभिन्न गली-मोहल्लों से होते हुए जैन भवन पहंचेगी, जहां वैदिक रीति रिवाज के अनुसार पाणिग्रहण संस्कार सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सामुहिक विवाह सम्मेलन मनोहर लाल शर्मा नक्शा नवीस कामां की अध्यक्षता, धर्मवीर भारद्वाज फरीदाबाद के मुख्य आतिथ्य, हरगोविंद गौड़ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय आदि गौड़ ब्राह्मण समाज जयपुर, प्रेमचन्द शर्मा कामां, रविकान्त शर्मा निहाम बास सीकरी, तेजपाल शर्मा नूंह, पपनी भारद्वाज पुन्हाना, सीताराम शर्मा सेक्टर 31, फरीदाबाद, ओमप्रकाश शर्मा धौलागढ़ व नरेश वशिष्ठ फरीदाबाद के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा। जिसमें जुरहरा क़स्बे के सभी समाजों के प्रतिनिधि, विभिन्न संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य लोग विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। विवाह सम्मेलन को लेकर क़स्बे में उत्साह का माहौल है वहीं क़स्बे में जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए हैं। सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष प्रदीप गौड़, मंत्री विनोद गौड़, कोषाध्यक्ष विवेक गौड़, उपाध्यक्ष भगवान दास गौड़, उपमंत्री देवेन्द्र भारद्वाज, उपमंत्री प्रेमचन्द बामनी, सह कोषाध्यक्ष डा. बीरबल, सह कोषाध्यक्ष गोपाल गौड़, संगठन मंत्री फूलचंद शास्त्री, प्रचार मंत्री गजेंद्र आर्य, प्रचार मंत्री प्रदीप अत्री, सदस्य राजेश गौड़, सदस्य यशवी गौड़ व सदस्य सचिन अत्री सहित कमेटी के अन्य पदाधिकारियों के निर्देशन में मुख्य सलाहकारों व कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई, विवाह सम्मेलन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गौरतलब है सामुहिक विवाह सम्मेलन समाज सुधार की दिशा में एक अच्छा कदम माना जाता है, जिससे न केवल दहेज प्रथा पर रोक लगती है बल्कि इससे फिजूल खर्ची पर भी अंकुश लगता है। सामूहिक विवाह सम्मेलनों से आर्थिक लाभ, सामाजिक एकता और बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर लगाम जैसे कई लाभ हैं। यह सामाजिक एकजुटता को भी बढ़ावा देता है और दहेज प्रथा और अन्य सामाजिक बुराइयों को कम करने में मदद करता है।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!