निवाई (लालचंद सैनी): राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस ने तीन किमी दौड लगाई। थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर सदर थाना व निवाई थाना पुलिस ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत शहर में तीन किमी दौड़ का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी दौड को थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा ने पुलिस थाने से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पुलिस के जवान शहर के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए वापस पुलिस थाने पहुंचे। इसी प्रकार सदर थाना पुलिस के जवान वनस्थली मोड पर दौडते हुए तीन किलोमीटर की दूरी तय की। दौड़ में पुलिस के जवानों के साथ-साथ छात्र-छात्राएं व कॉलोनीवासी भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। सदर थानाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने रन फॉर यूनिटी दौड़ से पहले सभी पुलिस के जवानों, स्थानीय जनप्रतिनिधि व नागरिकों को देश की आंतरिक सुरक्षा, अखंडता व एकता के लिए अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर थाना परिसर में पौधरोपण भी किया गया। थानाधिकारी ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन हेतु पौधारोपण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी चाहिए।
रन फॉर यूनिटी में दौडे पुलिस के जवान: राष्ट्रीय एकता दिवस पर दौड का हुआ आयोजन
By -
October 31, 2025
0
Tags: