निवाई (लालचंद सैनी): ग्राम पंचायत नोहटा के पहाडों में लगातार अवैध खनन जारी है। वन विभाग की मिलीभगत से पिछले तीन दिन में माफियाओं ने 70 से अधिक ट्रक भरकर पत्थर का खनन करवाया है। गाँव के दशरथसिंह नोहटा ने बताया कि रेंजर धारीलाल के कार्यकाल में हुए अवैध खनन की राजस्थान हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की जाएगी। उन्होंने बताया कि गत करीब आठ महीनों से ड्रोन कैमरों से नोहटा, कांटोली, किवाड़ा व रेंज निवाई क्षेत्र में चल रहे अवैध पत्थर खनन की वीडियोग्राफी करवाई गई है। दशरथ सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के पास खनन स्थलों के ठोस प्रमाण मौजूद हैं। जिनमें साफ दिख रहा है कि वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी चौकी में बैठे रहते हैं और उनके सामने से पत्थरों से भरे ट्रक व ट्रैक्टर निकलते रहते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने अवैध खनन को लेकर वन विभाग के उच्चाधिकारियों को भी सूचना दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद ग्रामीणों ने कार्यकर्ताओं के सहयोग से पूरे प्रकरण की वीडियोग्राफी करवाई। ग्रामीण दशरथ सिंह नोहटा, बाबूलाल मीणा, शम्भु दयाल शर्मा, महेन्द्र झिलाय, मदन मीणा रामनगर व मथुरा लाल मीणा सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि जल्द ही जनहित याचिका दाखिल कर दोषी अधिकारियों से करोड़ों रुपये की अवैध वसूली करवाई जाएगी।
*रैंजर धारीलाल बैरवा का कहना है*
*अभी ताजा कोई अवैध खनन नहीं हुआ है, यह पुराने फोटो है। खनन माफियाओं के ऊपर की गई कार्रवाई से नाराज होकर खनन माफियाओं द्वारा षड्यंत्र रचकर इस प्रकार का कार्य किया जा रहा है। दो दिन पूर्व विभाग के कर्मचारियों के साथ गश्त के दौरान खनन माफियाओं ने मारपीट की है, जिन माफियाओं ने मारपीट की है, उनके घरों के पास से करीब 40 ट्रॉली अवैध पत्थर की जप्त की है। इसी कार्यवाही के खिलाफ षड्यंत्र रच कर खनन माफियाओं यह कदम उठाया है।*