निवाई (लालचंद सैनी): निवाई थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ व सटटा खेलते पाए जाने पर आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 6 हजार 60 रूपए की नकद राशि व ताश-पत्ती जब्त की है। थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर जुआं व सटटा खेलते पाए जाने पर आरोपी राजूलाल पुत्र नरेन्द्र कुमार जैन निवासी मायला कुण्ड निवाई, सुरेश पुत्र रतन लाल मीणा निवासी हिंगोटिया, रामनिवास पुत्र लक्ष्मण मीणा निवासी देवरी, बजरंग लाल पुत्र फैलीराम मीणा निवासी हिंगोटिया, शकील पुत्र रमजान खां निवासी सीताबाडी श्याम कॉलोनी, टोंक रोड, जयपुर व नाथूलाल पुत्र राम प्रसाद रैगर निवासी टोंड मलारना डूंगर, जिला सवाईमाधोपुर को गिरफ्तार किया है। जिनसे 6 हजार 60 रूपए की नकद राशि व ताश-पत्ती जब्त की है।
सटटा खेलने के आरोप में आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार: 6 हजार 60 रूपए की नकद राशि व ताश-पत्ती जब्त
By -
October 11, 2025
0
Tags: