जीवन में हमेंशा निडर एवं साहसी बने: डीवाईएसपी मिश्रा

AYUSH ANTIMA
By -
0


निवाई (लालचंद सैनी): राजकीय कन्या महाविद्यालय में रानी लक्ष्मी बाई केन्द्र में संचालित आत्मरक्षा प्रशिक्षण के समापन पर प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यवाहक प्राचार्य एवं रानी लक्ष्मी बाई केन्द्र संयोजिका डॉ.प्रीति जैन ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अथिति पुलिस उपाधीक्षक मृत्युजंय मिश्रा ने सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया। विशिष्ट अतिथि डॉ.दीपकराज जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक मिश्रा ने बालिकाओं के प्रशिक्षण की प्रसंशा करते हुए उन्हें जीवन में हमेंशा निडर एवं साहसी बनने हेतु प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होने उन्हें विश्वास दिलाया की यदि पुलिस की आवश्यकता हो तो वह उनके सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। विशिष्ट अतिथि डॉ.दीपकराज जैन ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आत्मविश्वास एंव निडरता ही हमें अन्याय के खिलाफ लडने की शक्ति प्रदान करती है। इस दौरान बालिकाओं ने वार्मअप, किक, पंच, ब्लॉक, पछाड और गिराने के तरीके आदि का शानदार प्रदर्शन किया। समारोह में बालिकाओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर डॉ.सीएल मीणा, डॉ.प्रभा गुप्ता, राजेश मीणा, पुलिस कॉस्टेबल हेमराज, बीना सहित कई संकाय सदस्य व छात्राए उपस्थित रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!