पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार एआईसीसी द्वारा जिला झुंझुनू के पर्यवेक्षक कैप्टन प्रवीण डावर के निर्देशन में संगठन सृजन कार्यक्रम के अभियान के अंतर्गत पिलानी विधानसभा क्षेत्र के पिलानी एवं चिड़ावा के ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी एवं सदस्य गण, जिला कांग्रेस के प्रतिनिधियों के सम्मेलन का आयोजन विधायक आवास पर किया गया। जिसमें एआईसीसी से पधारे हुए पर्यवेक्षक महोदय द्वारा ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी से हर एक से अलग से मिलकर जिला अध्यक्ष के लिए रायशुमारी कर सभी की व्यक्तिगत राय की जानकारी ली। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पीसीसी पर्यवेक्षक रामजीलाल शर्मा, जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा पिलानी विधायक पितराम सिंह कालाथे। प्रमुख वक्ता केंद्रीय पर्यवेक्षक कैप्टन प्रवीण डावर द्वारा कांग्रेस के इतिहास एवं नीतियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि हमें जमीनी स्तर से लेकर उच्च स्तर तक के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आरएसएस एवं भाजपा के द्वारा जो झूठ एवं पाखंड की राजनीति की जा रही है उसे मुकाबला करना है, हमें एक साफ सुथरी छवि के साथ एक ऐसे व्यक्ति को चुनना है जो कि सभी को साथ लेकर चल सके।
*कांग्रेस का ब्लॉक स्तरीय संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम
By -
October 05, 2025
0
Tags: