झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): लायंस क्लब झुंझुनू के तत्वाधान में स्वर्गीय विश्वनाथ पंसारी की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र लायन सुभाष चंद्र पंसारी एंड ब्रदर्स के आर्थिक सौजन्य से पंसारी लायंस अस्पताल बगड़ रोड झुंझुनू में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक मधुमेह चिकित्सा शिविर एवं बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। मधुमेह एवं बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर में आए हुए सभी रोगियों की बीपी, शुगर, ब्लड की निशुल्क जांच की गई। मधुमेह चिकित्सा शिविर एवं बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर में परामर्श कर्ता लायन डॉ.एनएस नरूका एवं लायन डॉ.अनिल अग्रवाल के परामर्श पर 92 रोगियों का पंजीयन किया गया। मधुमेह चिकित्सा शिविर के 71 रोगियों को एक माह की दवाईयां एवं बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर में पंजीकृत 21 रोगियों को क्लब मेडिसिन बैंक से सात दिवस की दवाइयां निशुल्क प्रदान की गई। मधुमेह चिकित्सा शिविर के संयोजक लायन महिपाल सिंह एवं बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर की संयोजिका लायन विनीता शर्मा थी।
स्वर्गीय विश्वनाथ पंसारी की पुण्य स्मृति में मधुमेह चिकित्सा शिविर आयोजित
By -
October 05, 2025
0
Tags: