निवाई (लालचंद सैनी): राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ.दीपकराज जैन की अध्यक्षता में नई किरण नशा मुक्ति अभियान के तहत चयनित 10 सखा सखी को नशा मुक्ति किट वितरित किए गए। नशा मुक्ति नोडल अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि सखा सखी के रूप में चयनित छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति किट वितरण करने का उद्देश्य समाज में नशे के दुष्प्रभाव को रोकना व लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। नोडल अधिकारी ने नशे की लत पर बनी संजू फिल्म का उदाहरण देकर नशाखोरी से युवाओं को अपना जीवन बचाने की अपील की। इसके साथ-साथ नोडल अधिकारी ने सखा सखी समूह को स्वयंसेवक के रूप में महाविद्यालय परिसर के आसपास और अपने क्षेत्र में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाकर इस बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए जोर दिया। प्राचार्य द्वारा सभी स्वयंसेवक व संकाय सदस्यों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान सभी संकाय सदस्यों का किट वितरण में योगदान रहा।
3/related/default