पिलानी सीडीपीओ कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय पोषण मेला 2025 आयोजित

AYUSH ANTIMA
By -
0

पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): महिला एवं बाल विकास विभाग झुंझुनूं के निर्देशन में सीडीपीओ कार्यालय पिलानी द्वारा ब्लॉक स्तरीय पोषण मेला 2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पिलानी सेक्टर की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने घरों से पारंपरिक राजस्थानी पौष्टिक आहार और मिठाइयाँ बनाकर प्रस्तुत कीं।
कार्यक्रम में गर्भवती और धात्री महिलाओं को पौष्टिक आहार की जानकारी दी गई तथा उन्हें साफ-सफाई और संतुलित भोजन के महत्व से अवगत कराया गया। साथ ही राज्य और केंद्र सरकार की जनहित योजनाओं एवं आंगनबाड़ी केंद्रों से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी गई। मुख्य अतिथि विजेंद्र सिंह राठौड़, उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग झुंझुनूं ने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें अनीता देवी (मंड्रेला सेक्टर), ममता देवी (देवरोड़ सेक्टर), अनीता कुमारी, संतोष नायक (केंद्र 5, प्रथम पिलानी), रजनी शर्मा (केंद्र 14), विमला देवी (केंद्र 24), संतोष स्वामी (लाडूंदा), विकेश देवी (पीपली), सुमन देवी (खेड़ला), सुशीला देवी (देवरोड़ 2), सरोज देवी (मंड्रेला 1) तथा रेखा शर्मा (तिगियास) शामिल रहीं। इन सभी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMVVY) के तहत पात्र महिलाओं को योजना से जोड़कर आर्थिक लाभ दिलाने में उत्कृष्ट योगदान दिया। कार्यक्रम में सीडीपीओ सरोज सेहरा, महिला पर्यवेक्षक अनीता देवी, ममता देवी, अनीता कुमारी, और पिलानी सेक्टर की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। इस अवसर पर पिलानी पार्षद एवं अखिल भारतीय नायक सभा के प्रदेश महासचिव विशाल नायक ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!