चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): दीपावली पर्व के अवसर पर श्रीपीठ महालक्ष्मी धाम में में चल रहे पांच दिवसीय महालक्ष्मी महोत्सव के दूसरे दिन धाम के पीठाधीश वाणीभूषण प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में पंडित सियाराम शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य श्री महालक्ष्मी यज्ञ में श्रद्धालु ने आहुतियां दी। शुक्रवार को मुख्य यजमान गिरधर गोपाल महमिया और तेज प्रकाश सोनी ने सपत्नीक आहुतियां दी, वही मौजूद अन्य लोगों को भी महालक्ष्मी के विशेष मंत्रोच्चार के मध्य आहुतियां दिलवाई गई। आयोजन के तीसरे दिन धन त्रयोदसी के अवसर पर विशेष यज्ञ होगा व दोपहर 3 बजे से श्रद्धालुओं को अभिमंत्रित कुबेर कलश और महालक्ष्मी यंत्र वितरित किए जाएंगे। 19 और 20 अक्टूबर को धाम में महालक्ष्मी श्रृंगार और दर्शन कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर धाम परिसर को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है। श्रद्धालुओं के लिए विशेष दर्शन व्यवस्था की गई है ताकि सभी भक्त मां लक्ष्मी के दर्शन और पूजन का लाभ ले सकें। इस अवसर पर संजय-राजीव व्यास, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, महेन्द्र पाल मास्टर, महेश शर्मा, मातादीन महर्षी, रतिराम राजोतिया, शंकर लाल महरानियां, शिवलाल सैनी, अनिल शर्मा, यादव प्रसाद शर्मा, तेज प्रकाश सोनी, सज्जन यादव करतार सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।
श्रीपीठ महालक्ष्मी धाम में पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन के तहत महालक्ष्मी यज्ञ
By -
October 17, 2025
0
Tags: