निवाई (लालचंद सैनी): सोमवार को महाराजपुर चैनपुरा फाटक के समीप मध्य रात्रि को एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना निवाई थाने पर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और मृतक के क्षत विक्षत शव को उप जिला अस्पताल की मोचरी रखवाया। थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा ने बताया कि मृतक की पहचान उसके परिजनों ने इकराम पुत्र मुंशी शाह निवासी राधा दामोदर कुंड के पास के रूप में की है। परिजनों के पहुंचने पर मृतक का पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक विक्षिप्त था।
3/related/default