झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): भीम आर्मी भारत एकता मिशन, बामसेफ, जिला संघर्ष समिति एवं अनेक सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में झुंझुनूं में एक विशाल विरोध रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला अध्यक्ष विकास आल्हा ने किया। यह विरोध रैली अंबेडकर पार्क से प्रारंभ होकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पहुंची, जहां प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
*CJI बीआर गवई पर हमले और डॉ.आंबेडकर पर विवादित बयान को लेकर आक्रोश*
ज्ञापन में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
साथ ही, ग्वालियर के वकील अनिल मिश्रा द्वारा डॉ.भीमराव आंबेडकर जी के विरुद्ध दिए गए विवादित बयान को लेकर भी तीव्र विरोध दर्ज कराया गया।
प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पुरण कुमार के मामले की CBI जांच की मांग करते हुए कहा कि न्याय पालिका पर हमले लोकतंत्र की नींव को कमजोर करने वाले हैं।
*ज्ञापन में रखी गई प्रमुख मांगे*
* सुप्रीम कोर्ट के CJI बीआर गवई पर हुए हमले की निष्पक्ष जांच हो, ग्वालियर के वकील अनिल मिश्रा के विवादित बयान पर तुरंत कार्रवाई की जाए, आईपीएस वाई. पुरण कुमार प्रकरण की CBI जांच हो व SC/ST वर्ग पर बढ़ते अत्याचारों को रोकने हेतु सख्त कानून व्यवस्था लागू की जाए।
* वक्ताओं ने कहा — “न्याय व्यवस्था पर हमला, लोकतंत्र पर हमला है”।
* वक्ताओं ने कहा कि देश की न्याय व्यवस्था पर हमला लोकतंत्र की आत्मा पर प्रहार है। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
*रैली में अनेक सामाजिक संगठनों की भागीदारी*
*एकजुटता और सामाजिक न्याय का संदेश दिया*
रैली ने समाज में समानता, न्याय और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा का संदेश दिया। प्रदर्शन में शामिल संगठनों ने एक स्वर में कहा कि संविधान की गरिमा और बाबा साहेब आंबेडकर की विचारधारा की रक्षा के लिए यह संघर्ष जारी रहेगा।