पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी में ‘प्रेरणा – इग्नाइटिंग स्किल्स-इंस्पायरिंग ड्रीम्स’ की थीम पर आधारित 84वें वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की 2005 बैच की पूर्व छात्रा एवं द पिंक इंजन की को-फाउंडर तथा संडे क्लासेस की फाउंडर अंतरा सरकार एवं इसी बैच की कृतिका कुल्हरी, आईएएस, वर्तमान में भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ ड्रिंकिंग वाटर एंड सैनीटेशन, मिनिस्ट्री ऑफ जल शक्ति में डेप्युटी सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत हैं, मुख्य अतिथियों के रूप में उपस्थित रहीं एवं अध्यक्षता मेजर जनरल (रिटायर्ड) एसएस नायर ने की। गार्ड ऑफ ऑनर के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यालय प्राचार्या अचला वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। सीनियर कॉर्डिनेटर संध्या व्यास ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का परिचय देते हुए पुन: सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद कार्यक्रम में आउटडोर गतिविधियों की प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसके अंतर्गत छात्राओं ने स्केटिंग, योगा, ताइक्वांडो, एरोबिक्स, फील्ड डांस, रूबिक क्यूब बनाओ गतिविधि तथा नुक्कड़ नाटक की मनोहारी प्रस्तुतियाँ दी। सभी प्रस्तुतियों में छात्राओं ने सृजनात्मक गतिविधियों के माध्यम से अद्भुत अनुशासन और सामूहिकता का परिचय दिया। इस दौरान विद्यालय के सुप्रसिद्ध ब्रास बैण्ड ने सुमधुर प्रदर्शन द्वारा सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर अतिथियों ने खेलकूद के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर प्रोत्साहित किया। वहीं कार्यक्रम के दूसरे चरण में अतिथियों ने छात्राओं द्वारा लगाई गई विभिन्न विषयों तथा कला की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। संध्याकाल मेँ उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात विद्यालय की पत्रिका इनफिनिटम 2025 और पूर्व छात्राओं से सम्बन्धित पत्रिका लेगसी लाइन्स के प्रथम संस्करण का विमोचन किया गया, जिसने विद्यालय की रचनात्मक और नवोन्मेषी गतिविधियों की झलक प्रस्तुत की। प्राचार्या अचला वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्य अतिथियों का परिचय दिया। उन्होंने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट में विद्यालय की वर्षभर की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। जिसमें उन्होंने छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन, राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियों और नवाचारों का उल्लेख करते हुए उन्होंने समर्पण, अनुशासन और आत्मविश्वास की भावना को विद्यालय की पहचान बताया।
कार्यक्रम मेँ इनवोकेशन डांस, भारतीय शास्त्रीय नृत्य, ऑर्केस्ट्ररा, अंग्रेजी नाटक के माध्यम से जीवन में कभी हार न मानने का संदेश दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कठपुतली नृत्य और स्टेंड अप कॉमेडी ने दर्शकों को लोटपोट कर दिया।
दोनों मुख्य अतिथियों ने शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। बीईटी के निदेशक मेजर जनरल (रिटायर्ड) एसएस नायर (एवीएसएम) ने समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षक प्रभारियों तथा छात्राओं के प्रयासों की सराहना की, साथ ही सभी प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।
मुख्य अतिथियों कृतिका कुल्हरी और अंतरा सरकार ने अपने विद्यालय जीवन के अनुभव साझा करते हुए बताया कि आत्मविश्वास और लगन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। उन्होंने छात्राओं को निरंतर सीखते रहने, चुनौतियों को अवसर में बदलने और देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया। उन्होंने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि बिरला बालिका विद्यापीठ जैसी संस्थाएँ देश की युवा शक्ति को दिशा देने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए लगन और निरंतरता बनाए रखें। कार्यक्रम का समापन ग्रैंड फिनाले डांस के साथ हुआ। इस अवसर पर बिरला शिक्षण संस्थान के उपनिदेशक (वित्त) डॉ.जीएस गौड़, बिरला पब्लिक स्कूल की प्राचार्या काजल मारवाह, बिरला शिशु विहार के प्राचार्य पवन वशिष्ठ, बिरला स्कूल पिलानी के प्राचार्य धीरेन्द्र सिंह, शोभा वर्मा, डॉ.हरी सिंह सांखला, डॉ.आरके जैन, आरपी डाडा, कपिल शर्मा, डॉ.मनोज जांगिड़ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।