चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 गुगोजी की ढाणी में आज कुएं के निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिलानी विधायक पितराम सिंह काला रहे, जबकि अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी शीशराम हलवाई, पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा, संजय सैनी चिड़ावा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, अनिल कटेवा सरपंच बख्तावरपुरा, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष महेश हिम्मतराका, पार्षद निखिल चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पूनिया, ठेकेदार चरण सिंह, अमी लाल, पार्षद सतपाल जांगिड़, पार्षद निरंजन सैनी, बाबूलाल सोलंकी, श्रीराम सैनी, सुशील सैनी और बाबूलाल सैनी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित मुकेश पुजारा के आचार्यत्व में पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसके बाद विधायक काला ने विधिवत रूप से निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
3/related/default