झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): मानसून वर्ष 2025 में हुई भारी एवं असामयिक वर्षा से जिले की विभिन्न सड़कों को हुए नुकसान की तात्कालिक मरम्मत एवं पुनर्स्थापना के लिए राज्य सरकार ने 175.39 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। यह स्वीकृति आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, जयपुर द्वारा जारी आदेश के आधार पर दी गई है। जिला कलेक्टर (सहायक) झुंझुनूं द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग झुंझुनूं को विभिन्न तहसीलों में क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत के लिए यह राशि आवंटित की गई है। इसमें सूरजगढ़, पिलानी, मंडावा तथा बिसाऊ ब्लॉकों में कुल 62 कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की गई है। जिला कलेक्टर डॉ.अरुण गर्ग ने बताया कि मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत से आवागमन सुगम होगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों को राहत मिलेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी स्वीकृत कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए।
भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों के तात्कालिक मरम्मत कार्यों के लिए 175.39 लाख रुपये स्वीकृत
By -
October 15, 2025
0
Tags: