निवाई (लालचंद सैनी): सिकोईडिकोन संस्था के तत्वावधान में ग्राम विकास समिति अध्यक्षों की बैठक किसान सेवा समिति अध्यक्ष मदन लाल शर्मा की अध्यक्षता में डाक बंगले पर आयोजित की गई। बैठक में 80 गांवो के ग्राम विकास समिति अध्यक्षों ने भाग लिया। इस दौरान चारा, पेयजल, रोड, चारागाह अतिक्रमण, जंगली सुअरों द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। अतिवृष्टि होने से पशुओं के चारे की समस्या लेकर महासंघ अध्यक्ष बद्रीनारायण जाट के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी रामकरण सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपकर चारा डिपो खोलने की मांग की गई। शाखा प्रभारी अनीता शर्मा ने अध्यक्षों को संगठन की मजबूती के लिए प्रेरित किया। एक्सेस एग्रीकल्चर द्वारा बनाई गई इंटीग्रेटेड फार्मिंग मॉडल पर आधारित शॉर्ट फिल्म दिखाकर किसानों को पोषण वाटिका, किचन गार्डन, पशु उपचार आदि विषयों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर कन्हैया लाल शर्मा, अर्जुन देव बैरवा, ममता शर्मा, केदारमल, दिलखुश बैरवा मौजूद रहे।
3/related/default