*बड़ी रेल दुर्घटना: कोलायत-बीकानेर मार्ग पर मालगाड़ी डिरेल, 37 डिब्बे बिखरे

AYUSH ANTIMA
By -
0


श्री कोलायत/बीकानेर (राहुल सेवग): मंगलवार सुबह करीब सात बजे बीकानेर से जैसलमेर जा रही एक मालगाड़ी चानी के इंदो का बाला गांव के पास अचानक पटरी से उतर गई। हादसे में 37 डिब्बे लगभग 10 से 20 फीट दूर तक बिखर गए और रेल पटरियां इतनी क्षतिग्रस्त हुईं कि एक पटरी दूसरी से करीब दो फीट आगे निकल गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि डिब्बे सीधी लाइन पर ही गिर गए, जबकि आमतौर पर डिरेलिंग घुमाव वाले स्थान पर होती है। सौभाग्य से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। रेलवे प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और डिब्बों को हटाकर ट्रेक को बहाल करने का कार्य शुरू किया। इसी बीच बीकानेर से जैसलमेर सुबह 7 बजकर 40 मिनट की 14704 नंबर ट्रेन को रद्द कर दिया गया। रेलवे के डीआरएम गौरव ने बताया कि हादसे की जांच जारी है और जल्द ही मार्ग पर यातायात सामान्य कर दिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि इस हादसे से ट्रेक पर रख-रखाव और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर कदम उठाने की आवश्यकता उजागर हुई है।

*रेलवे पुलिस व सहायता प्रबंधन की टीम भी मौके पर पहुंची*

इसके साथ ही रेलवे पुलिस व सहायता प्रबंधन की टीम भी मौके पर पहुंची और जो ग्रामीण व आमजन रेलवे लाइन व रेलवे के डिब्बो के आसपास घूम रहे थे और यह हादसा देख रहे थे उन्हें दूर करवाया गया और सभी से अपील की गईं कि मालगाडी के डिब्बे उलट पलट हो रखे हैं, जिस कारण और भी कोई बड़ा हादसा ना हो इसलिए डिब्बो के पास नहीं आए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!