श्री कोलायत/बीकानेर (राहुल सेवग): बज्जू पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों पर कार्रवाई करते हुए 22 किलो 285 ग्राम डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बज्जू थानाधिकारी आलोक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय बीकानेर के अधिकारियों के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम व धड़पकड़ के संबंध में कार्रवाई करते हुए बज्जू थाना क्षेत्र के चक 10 केएम रोही बांगड़सर स्थित नवाब खान के खेत में बनी ढाणी से 22 किलो 285 ग्राम अवैध डोडा पोस्ट जप्त किया और आरोपी नवाब खान को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में ओम प्रकाश सहायक उप निरीक्षक, डालूराम हेड कांस्टेबल, भगवानाराम कांस्टेबल, रामकुमार कांस्टेबल, जोगेंद्र कांस्टेबल, संतोष महिला कांस्टेबल शामिल रही और विशेष भूमिका भगवान राम कांस्टेबल की रही।
3/related/default