झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिले में अजमेर डिस्कॉम की ओर से बिजली तंत्र को सुद्धढ बनाने तथा 11 केवी लाइनो की अधिक लम्बाई को कम करने, ट्रिपिंग की समस्या का दूर करने तथा गुणवतापूर्वक विधुत आपूर्ति के लिए झुंझुनू शहर के रोड न. 1, रोड न. 2 रोड न. 3, चुरू रोड, बंधे का बालाजी क्षेत्र, हाउसिंग बोर्ड, कलेक्ट्रेट क्षेत्र, किसान कॉलोनी तथा रेल्वे स्टेशन क्षेत्र के लगभग 8000 उपभोक्ताओ को लाभान्वित करने के लिए 33/11 केवी जीएसएस अफसाना जोहड एवं कलेक्ट्रेट स्वीकृत हुए है, जिनकी अनुमानित लागत 6 करोड रूपये है। उक्त 33/11 केवी जीएसएस का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जायेगा। अधीक्षण अभियंता (झुं.वृ.)एम.के.टीबडा ने बताया कि इसके अतिरिक्त झुंझुनू शहर में 33 केवी लाइनो की सप्लाई को रिंग मेन सिस्टम बनाकर 132 केवी जीएसएस मणि विहार एवं 220 केवी जीएसएस पुरा की ढाणी से जोडने के लिए कार्य स्वीकृत है, जिसकी लागत करीबन 2 करोड रूपये है। जिसकी वजह से शहर में विधुत सप्लाई कटौती की समस्या का समाधान होगा।
3/related/default