निवाई (लालचंद सैनी): कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का जयपुर से कोटा जाते समय पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा के फार्म हाउस के बाहर कांग्रेसजनों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता महावीर पराना, कांग्रेस शहर अध्यक्ष एडवोकेट सतीश शर्मा, प्रदीप पारीक, बाबूलाल पप्पू सरपंच, हंसराज मेडिकल, सीताराम कटारा, पवन बोहरा, राजेंद्र चौधरी, कैलाश बेनीवाल सिरोही, राजेश चौधरी, प्रवीण माणु, मुकेश सुनारा, महासचिव निर्भय राम मीना सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा व सांसद उम्मीदराम चौधरी का माला और साफा पहनाकर ढ़ोल नगाड़ो के साथ जोरदार स्वागत किया।
*डोटासरा ने पहनाई मालायें*
पीसीसी चीफ डोटासरा ने स्वागत के दौरान उनका स्वागत करने आए लगभग सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओ को माला पहनाकर मान बढ़ाया। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने गगनभेदी नारे लगाए।