बगड़ (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): सेठ जीडीएएल रूंगटा स्कूल आदर्श नगर में 33वीं अंतरराज्यीय वाद-विवाद प्रतियोगिता व छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन विधालय प्रांगण में किया गया। इस आयोजन की मुख्य अतिथि नीरु यादव (हाकी वाली सरपंच) थी। अध्यक्षता अविशनी आर रुंगटा व विशिष्ट अतिथियों में विजेन्द्र स्वामी, प्रदीप कानोड़िया, राकेश शर्मा व शौर्य रोहित सेकसरिया थे। वाद-विवाद प्रतियोगिता की चल वैजयंती लोहिया पब्लिक स्कूल चिड़ावा ने जीती। प्रथम पुरस्कार श्रेष्ठता सोनी लोहिया पब्लिक स्कूल चिड़ावा, द्वितीय पुरुस्कार किरण पिलानी पब्लिक स्कूल पिलानी, तृतीय पुरस्कार चार्वी राधाकृष्ण बिरला स्कूल पिलानी एवं सांत्वना पुरस्कार अर्पिता शर्मा झुंझुनूं एकेडमी व निधी शेखावत बाल निकेतन पिलानी ने प्राप्त किए। मुख्य अतिथि नीरु यादव ने अपने उद्बोधन में खेलों से संबंधित नवाचारो एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किए गये कार्यों के अनुभव छात्रों से साझा किए। स्वागत भाषण महेन्द्र शास्त्री व धन्यवाद ज्ञापित डॉ.रमाकांत शर्मा प्रधानाचार्य ने किया। ट्रस्टीज द्वारा प्रतिभावान छात्रों को 8000 रूपये की छात्रवृत्ति वितरित की। समारोह में शिव भगवान शर्मा, शोभागय सिंह शेखावत, अजय सिंह शेखावत, सुगन सिंह, दुर्गादत सैनी व समस्त विधालय परिवार, छात्र छात्राएं व गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
3/related/default