पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला सचिव वैद सत्यनारायण पूनियां के नेतृत्व में तेजाजी बोर्ड का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए डुलानियां गांव में प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला सचिव वैद सत्यनारायण पूनियां ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा 2023 में जाट समाज के उत्थान के लिए तेजाजी बोर्ड का गठन किया गया था, लेकिन तेजाजी बोर्ड का संचालन आज तक शुरु नहीं किया गया है, जिससे जाट समाज में आक्रोश व्याप्त है। जाट समाज के उत्थान के लिए राजस्थान सरकार से राष्ट्रीय जाट महासंघ की मांग है कि सरकार तेजाजी बोर्ड का सुचारू रूप से संचालन शुरू कर स्पेशल बजट देकर विधिवत रूप से तेजाजी बोर्ड को संचालित करें, जिससे जाट समाज का उत्थान हों सकें। इस अवसर पर आनंद सांगवान, लक्ष्मण मेम्बर, हवा सिंह पंघाल, होशियार सिंह, रामसिंह पूनियां, सज्जन सिंह, सुबेसिंह, सुदिया पंघाल, पवन कुमार , बिल्लू, महिपाल सिंह, हजारी लाल, रामकुमार एवं मनोहर सिंह सहित अनेक लोगों ने प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय जाट महासंघ ने तेजाजी बोर्ड का सुचारू रूप से संचालन शुरू कर स्पेशल बजट आवंटन करवाने की मांग के लिए किया प्रदर्शन
By -
October 10, 2025
0
Tags: