तारानगर (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): श्रीमती शांति देवी कंदोई राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि स्थानीय विद्यालय के निर्माता एवं तारानगर क्षेत्र के गणमान्य भामाशाह एवं ट्रस्टी निरंजन कुमार कन्दोई, श्याम सुंदर कन्दोई, प्रेरक प्रमोद कन्दोई व अनिल अनिल सगतानी पहुंचे। भामाशाहो के लिये अभिनन्दन कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वंदना व दीप प्रचलन के साथ किया गया। स्थानीय विद्यालय के ट्रस्टी निरंजन कुमार कंदोई ने बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के लिए अपनी तरफ से पूर्व की भांति भरपूर सहयोग करने का वादा किया व विद्यालय में कक्षा 1 से 8 जुड़ने पर अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण करने तथा सीसीटीवी कैमरे लगवाने व स्मार्ट बोर्ड लगवाने की भी घोषणा की। भामाशाह कन्दोई ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विकास कार्यो के लिये जब जब आप मेरे को याद करोगे, तारानगर क्षेत्र के लिये मै और मेरा कन्दोई परिवार हाजिर रहेगा। उन्होने कहा कि तारानगर क्षेत्र की कोई भी बालिका शिक्षा का अभाव महशूश ना करे, शिक्षा के क्षेत्र में हमसे जितना बन पायेगा, हर सम्भव प्रयास करेगें। उन्होने अपनी प्रेरणास्पद बातों से बालिकाओं व संपूर्ण स्टाफ का उत्साहवर्धन किया व समस्त आगंतुक मेहमानों ने बालिकाओं के उत्साहवर्धन के लिए अनेक प्रेरणास्पद बातें बताई। गौरतलब है कि कन्दोई परिवार द्वारा तारा नगर की शांतिदेवी बालिका सीनियर हायर सैकण्डरी स्कूल की निर्माण करवाया तो वहीं अभी आदर्श विद्या मंदिर के तहत बालिकाओं की शिक्षा के लिये वृहद विद्यालय का निर्माण भी इनके द्वारा करवाया जा रहा है तो वहीं आदर्श विद्या मंदिर में इन्होने अलग से एक ब्लॉक का निर्माण भी करवाया तो वहीं तारानगर में अनेक विकास कार्यो को करवाने में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। ब्लॉक के मुख्य शिक्षा अधिकारी बबलेश शर्मा ने कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास तारानगर की बालिकाओं के लिए भामाशाह निरंजन कंदोई द्वारा कस्तुरबा छात्रावास से विद्यालय तक निःशुल्क बस से परिवहन व्यवस्था करवाई जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया व बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य विश्वनाथ भाटी ने सभी आगंतुक मेहमानों व बच्चों को धन्यवाद देने के साथ कार्यक्रम का समापन की घोषणा की। कार्यक्रम में एडवोकेट अनूप खण्डेलवाल, वीर बहादुर सिंह राठौड़ व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तारा नगर के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार, आईदान, विनोद कुमार, ओंकारमल, ओमप्रकाश सरावगी हलवाई सहित विद्यालय का स्टाफ भी उपस्थित था। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बबलेश शर्मा ने की।
3/related/default