जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू), कोटा के तत्वावधान में आयोजित आरटीयू अंतर-महाविद्यालय बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025–26 का सफल समापन स्वामी केशवानंद प्रौद्योगिकी, प्रबंधन एवं ग्रामोथान (एसकेआईटी), जयपुर में 29 अक्टूबर 2025 को हुआ। तीन दिवसीय यह प्रतियोगिता (27 से 29 अक्टूबर 2025) उत्साह, प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और सौहार्द से परिपूर्ण रही। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.राकेश दूबे, सहायक निदेशक, शारीरिक शिक्षा, आरटीयू, कोटा तथा डॉ.एमएम अंसारी, सहायक पीटीआई, आरटीयू, कोटा उपस्थित रहे। इनके साथ एमके बेनीवाल (खेल संयोजक, एसकेआईटी), अजीत कुमार सिंह (खेल अधिकारी, एसकेआईटी) तथा अन्य सम्मानित संकाय सदस्य भी उपस्थित थे। डॉ.दूबे ने एसकेआईटी द्वारा किए गए उत्कृष्ट आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने और विद्यार्थियों में शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने में सदैव अग्रणी रही है। इस प्रतियोगिता में कुल 21 टीमें (7 महिला टीमें और 14 पुरुष टीमें) राजस्थान के प्रमुख महाविद्यालयों — एसकेआईटी, जेईसीआरसी, जीआईटी, आरटीयू, जीईसी, पीसीई, गीतांजलि, वीआईटी तथा अन्य ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में आरटीयू, कोटा ने विजेता ट्रॉफी जीती, जबकि जेईसीआरसी कॉलेज उपविजेता रहा। वहीं महिला वर्ग में जेईसीआरसी कॉलेज ने विजेता स्थान प्राप्त किया और एसकेआईटी उपविजेता रही। समापन समारोह के दौरान विजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस आयोजन का सफल संचालन एमके बेनीवाल (खेल संयोजक, एसकेआईटी), डॉ.चंदन कुमार (सह-खेल संयोजक, एसकेआईटी), तथा अजीत सिंह एवं सुश्री अमृता भंडारी (खेल अधिकारी, एसकेआईटी) के कुशल निर्देशन में किया गया।
एसकेआईटी, जयपुर में आरटीयू अंतर-महाविद्यालय बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025–26 का भव्य समापन
By -
October 31, 2025
0
Tags: