खैरथल (अमित शर्मा): पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में बुधवार को जिला स्तरीय विज्ञान मेला 2025-26 का उद्घाटन किया गया। इसके उद्घाटन सत्र में जिला शिक्षा अधिकारी शकुंतला मीणा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बृजनंदन अवस्थी, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आशीष यादव, प्रधानाचार्य संजय चौधरी और स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर लाल उपस्थित रहे। मां सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम विज्ञान मेला प्रभारी रश्मि शर्मा व शिक्षक निहारिका व गुरुदत्त ने विज्ञान मेले व विज्ञान के संबंध में अपने विचार रखें उसके पश्चात संजय चौधरी ने विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला। उसके पश्चात आदरणीय आशीष यादव ने विज्ञान के संदर्भ में बच्चों से प्रश्न पूछते हुए विज्ञान और उसके प्रयोग के प्रति बच्चों में उत्सुकता उत्पन्न की। उसके पश्चात बृजनंदन अवस्थी ने बच्चों में नवाचार और नए नए प्रयोग करने के लिए बच्चों को जागरूक किया। जिला शिक्षा अधिकारी महोदया ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए दिशा निर्देश दिए साथ ही सभी प्रतिभागियों को शुभकामना प्रेषित की। अंत में प्रधानाचार्य अमरलाल ने तीन दिवसीय विज्ञान मेला की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि इस मेले दौरान तीन दिवसीय कार्यक्रमों में मॉडल बनाना, सेमिनार व क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विजेता रहे छात्रों को आगे राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभाओं को दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही अमरलाल द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया गया। व्याख्याता अभिषेक कौशिक के द्वारा कार्यक्रम के संचालन किया गया व अपने प्रेरक भाषण के द्वारा छात्र-छात्राओं में उत्साह का संचार किया गया।
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में बुधवार को जिला स्तरीय विज्ञान मेला 2025-26 का उद्घाटन किया
By -
October 08, 2025
0
Tags: