जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): श्याम भजन का आनंद कार्यक्रम श्री श्याम अरदास परिवार, अग्रवाल फार्म के 5 अक्टूबर 2025, सायं 7 बजे से आयोजित प्रतिमाह की भांति श्याम भजन संध्या में वहां की आम जनता ने कलिकाल के अवतार बाबा खाटू श्याम जी के भजनों का महिला-पुरुषों ने भजन संध्या में शामिल होकर आनंद लिया। इस भजन संध्या में एक उभरते हुए बाल कलाकार शोभित शर्मा के द्वारा बहुत ही अच्छी भजन की प्रस्तुति दी गई। इस बाल कलाकार ने सभी भजन प्रेमियों का मन मोह लिया। इस मंडल द्वारा महीने में एक बार बाबा श्याम का अरदास कीर्तन किया जाता है। श्याम बाबा के अरदास कीर्तन के लिए शिक्षाविद एवं श्याम भक्त अशोक शर्मा 8619394263 से संपर्क कर आम जनता बाबा श्याम के भजनों का लुत्फ़ उठाती रहती है।
3/related/default