श्रीकोलायत/बीकानेर (राहुल सेवग): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने पर हदां मंडल के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक अनुशासन में पथ संचलन निकाला। घोष की धुन पर पूर्ण गणवेश में कदमताल करते हुए सैकड़ों स्वयंसेवकों ने करीब तीन किमी के पथ संचलन में भाग लिया तथा बड़ी संख्या स्वयंसेवक इसकी व्यवस्था में लगे। पथ संचलन को देखने के लिए लोग सड़क किनारे उमड़े। पथ संचलन गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए मुख्य बाजार चौराहा तक गया। जहां जगह जगह पर छतों से पुष्प वर्षा कर पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया, वहीं जगह जगह रंगोलियां बनाई गई थी। पथ संचलन में बाल से लेकर प्रौढ़ स्वयंसेवक शामिल रहे। वयोवृद्ध स्वयंसेवकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। शताब्दी वर्ष की अनुभूति हर स्वयंसेवक में नई ऊर्जा व दायित्व का बोध करा रही है। विभाग संचालक टेकचंद बरडिया ने कहा कि विजयदशमी पर वर्ष 1925 में नागपुर में डॉ.केशव बलिराम हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी। वक्ताओं ने संघ की स्थापना की आवश्यकता, उद्देश्य व उसकी 100 वर्ष की यात्रा पर प्रकाश डाला। इस मौके पर रातडिया धोरा के पीठाधीश श्यामगिरि महाराज नोखा जिला कार्यवाह राजकुमार उपस्थित रहे।
हदां में उत्साह और अनुशासन में निकाला पथ संचलन, सैकड़ों स्वयंसेवक हुए शामिल
By -
October 08, 2025
0
Tags: