झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, झुंझुनू और कौशल उद्यमिता विकास संस्थान, चिड़ावा (अंबुजा फाउंडेशन) के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 15 अक्टूबर, गुरुवार को प्रातः 10 बजे से कृष्णा ग्रेटर गेस्ट हाउस, रेलवे स्टेशन रोड, चिड़ावा में होगा। उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक दयानंद यादव ने बताया कि रोजगार मेले में दिल्ली, गुरुग्राम, भिवाड़ी, मानेसर, अलवर और गुजरात की प्रसिद्ध निजी कंपनियां और सिक्योरिटी कंपनियां हिस्सा लेंगी। ये कंपनियां साक्षात्कार के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। मेले में सैकेंडरी, सीनियर सैकेंडरी, स्नातक, और आईटीआई उत्तीर्ण बेरोजगार युवा भाग ले सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक दस्तावेजों की फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज की दो फोटो और रिज्यूम के साथ 15 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10 बजे मेले में उपस्थित होना होगा।