साईबर सुरक्षा के संबंध में दिया जागरूकता प्रशिक्षण

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): साईबर सुरक्षा जागरूकता माह के तहत एनआईसी झुंझुनू की ओर से साईबर सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण दिया गया। इसमें जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कमलेश सैनी, अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पूनम महला व साईबर क्राइम सेल से राजेन्द्र सिंह द्वारा शिक्षा विभाग ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और संदर्भ व्यक्ति को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें साईबर सुरक्षा, साईबर फ्रॉड और उससे होने वाले खतरों के बारे में जानकारी दी गई। इनके द्वारा मौजूद शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को फिशिंग स्कैम, केवाईसी, ओटीपी स्कैम और डिजिटल अरेस्ट जैसे अपराधों से सुरक्षित रहने के उपाय बताए गए। उन्होंने स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाने, टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन अपनाने, व्हाट्सएप प्राइवेसी सेटिंग अपडेट करने तथा सुरक्षित वेबसाइटों का उपयोग तय करने और ओटीपी जैसी जानकारी साझा न करने की सलाह दी गई। इस दौरान साईबर अपराध होने की स्थिति में तुरंत ’1930’ पर कॉल करने या https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराने की बात कही। इनके द्वारा आगामी दिनों में अपने अपने ब्लॉक तथा विद्यालयों में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा तथा आमजन नागरिक व विद्यार्थियों को साईबर अपराध से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!