सूरजगढ़ (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एसीबी झुंझुनूं टीम ने नगर पालिका सूरजगढ़ में कार्यरत तकनीकी सहायक दीपक टेलर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। कार्रवाई एसीबी एएसपी शब्बीर खान के नेतृत्व में की गई। जानकारी के अनुसार, शहर के वार्ड नंबर 2 निवासी कैलाश शर्मा ने एसीबी को शिकायत दी थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत राशि में से शेष भुगतान जारी करने के एवज में तकनीकी सहायक दीपक टेलर 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। सत्यापन के दौरान आरोपी ने पहले 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग की थी। 9 अक्टूबर 2025 को एसीबी टीम ने बस स्टैंड सूरजगढ़ पर कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक टेलर को परिवादी से 10 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया। आरोपी ने रिश्वत की राशि अपनी पेंट की जेब में रखी थी, जिसे मौके पर बरामद कर लिया गया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। कार्यवाही एसीबी जयपुर रेंज के डीआईजी राजेश सिंह के सुपरविजन में और एएसपी शब्बीर खान के नेतृत्व में की गई।
सूरजगढ़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: तकनीकी सहायक 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
By -
October 09, 2025
0
Tags: