झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिले में गुरूवार को शहीद परमवीर पीरू सिंह के खेल मैदान में अमृता हाट का विधिवत आगाज हुआ। महिला अधिकारिता विभाग एवं राजीविका के सौजन्य से प्रारम्भ हुए इस 10 दिवसीय मेले में एक ही जगह पर अनेकों प्रोडेक्ट मिल सकेंगे। अमृता हाट का आगाज जिला कलक्टर डाॅ.अरूण गर्ग, पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, लोक सेवा गारंटी की सहायक निदेशक सृष्टि ने किया। जिला कलक्टर ने कहा कि ऐसे आयोजनों से जनता को खरीददारी, मनोरंजन एवं गतिविधियों में शामिल होने का अवसर मिलता है, जो आज की भागदौड़ भरी जिदंगी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। जिला प्रमुख ने कहा कि अन्य जिलों से अपने जिले में आने वाली महिलाओं का स्वागत है, जिससे अपने जिले से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। उन्होंने सफल व्यापार के लिए महिलाओं को अग्रिम बधाई भी दी। विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि मेले में राजस्थान के विभिन्न जिलों से 96 स्वयं सहायता समूह ने अपनी दुकानें लगा रखी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में मेहंदी प्रतियोगिता तथा शाम को सुहाग का प्रतीक करवा चौथ स्पेशल कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी प्रकार प्रतिदिन अलग अलग गतिविधियां आयोजित की जाएगी। शुभारम्भ कार्यक्रम में प्यारेलाल ढूकिया, सीसीबी एमडी संदीप शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक बिजेंद्र राठौड़, जिला जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, प्रधानाचार्य आशा नीलू, एटीओ प्रिंयका लाम्बा, प्रेरणा कालेर, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नेहा झाझडिया, नेहरू युवा केन्द्र जिला समन्वयक मधु यादव, एपीआरओ विकास चाहर, माधव सिंह सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
अमृता हाट का विधिवत आगाज: 10 दिवस में विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन
By -
October 09, 2025
0
Tags: