जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय-कोटा के नवनियुक्त कुलगुरु प्रो.बीएल वर्मा ने जयपुर में उप मुख्यमंत्री एवं उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात की। डॉ.प्रेमचंद बैरवा से चर्चा के दौरान कुलगुरू प्रो.वर्मा ने विश्वविद्यालय की मुक्त शिक्षा के क्षेत्र में संचालित विभिन्न गतिविधियों, अकादमिक पाठ्यक्रमों, शैक्षणिक प्रगति, कार्यक्रमों-कार्य योजनाओं एवं अनुसंधान प्रगति से अवगत करवाया। नवनियुक्त कुलगुरू प्रो.बीएल वर्मा की उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा से यह प्रथम शिष्टाचार भेटवार्ता थी। उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा के साथ संवाद के दौरान प्रो.वर्मा ने कहा कि वीएमओयू (मुक्त) विश्वविद्यालय अपने प्रमुख उद्देश्य सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी संसाधनों द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश के सभी वर्गों तक दूरस्थ माध्यम से उच्च शिक्षा पहुंचाना और एकीकृत मानव विकास में योगदान देने के कार्य में निरंतर अग्रसर है। उच्च शिक्षा के संदर्भ में, सर्व सुलभता और पर्याप्त संसाधनों के साथ वीएमओयू सम्पूर्ण प्रदेश में मुक्त शिक्षा का प्रभावी क्रियान्वयन कर समाज के सभी वर्गों और युवाओं को लाभान्वित कर रहा हैं। युवाओं के उच्च शिक्षा के स्वप्न को साकार करते हुए वीएमओयू मुक्त एवं सफल दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के प्रभावी विकल्प के रूप में अपनी राष्ट्रीय व्यापी पहचान स्थापित कर चुका है। छात्रों के कौशल विकास को दृष्टि से उन्मुख करते हुए विश्वविद्यालय दूरस्थ और सतत शिक्षा के विविध माध्यमों द्वारा शिक्षा, अनुसंधान और प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करते हुए हर वर्ग के लिए किफायती मूल्य पर नई दूरस्थ शिक्षा उपलब्ध करवा रहा है।
jवर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.बीएल वर्मा की उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात
By -
September 11, 2025
0
Tags: