श्रीनगर/दिल्ली (श्रीराम इंदौरिया): जम्मू-कश्मीर से आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक मेहराज मलिक की कथित अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। विरोध दर्ज कराने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह श्रीनगर पहुंचे। वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके और मौजूदा विधायक एवं जम्मू कश्मीर के प्रभारी इमरान हुसैन को हाउस अरेस्ट कर दिया गया और मेहराज मलिक के समर्थन में आयोजित आंदोलन में शामिल होने से रोका एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस करने तक से रोक दिया।
*उमर अब्दुल्ला भी पहुंचे, लेकिन प्रशासन ने रोका*
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता उमर अब्दुल्ला भी संजय सिंह से मिलने पहुंचे थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें मुलाक़ात की इजाज़त तक नहीं दी। AAP नेताओं ने इसे लोकतांत्रिक संवाद पर सीधा हमला बताते हुए भाजपा-प्रशासन की नीयत पर सवाल उठाए।
*“आंदोलन और प्रेस कॉन्फ्रेंस करना हमारा संवैधानिक अधिकार”: धीरज टोकस*
राजस्थान प्रदेश प्रभारी धीरज टोकस ने कहा “लोकतंत्र में आंदोलन करना, प्रेस कॉन्फ्रेंस करना और अपनी बात रखना हमारा संवैधानिक अधिकार है लेकिन भाजपा उपराज्यपाल के जरिए विपक्षी आवाज़ों को दबा रही है। यह साफ़ तौर पर लोकतंत्र का हनन है। आम आदमी पार्टी इस तानाशाही के आगे झुकने वाली नहीं है।”
AAP नेताओं ने कहा कि यह सिर्फ़ एक विधायक की गिरफ्तारी का मामला नहीं है, बल्कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला है। पार्टी ने चेतावनी दी है कि जब तक विधायक मेहराज मालिक को रिहा नहीं किया जाता और हाउस अरेस्ट की कार्रवाई वापस नहीं होती, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा “केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है। विपक्षी दलों की आवाज़ दबाने की साज़िश अब साफ़ नज़र आ रही है। भाजपा जनता से डरी हुई है और इसलिए दमनकारी कदम उठा रही है।” AAP नेता, राष्ट्रीय प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज ने स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली तक बड़े स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे। पार्टी ने सभी लोकतांत्रिक ताक़तों और विपक्षी दलों से अपील की है कि वे इस लड़ाई में साथ आएं, क्योंकि यह सिर्फ़ AAP का नहीं बल्कि पूरे देश के लोकतंत्र का मुद्दा है।