चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पूर्वी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के पद पर मनोनीत होने के बाद युवा व्यवसायी सुनिल मंड्रेलिया को सर्वसमाज की ओर से बधाई मिल रही है। इसी क्रम में पुरानी तहसील रोड पर अशोक गोयल की अगुवाई में मंड्रेलिया का स्वागत किया गया। इस मौके पर मंड्रेलिया ने एक बार फिर अग्रवाल समाज के उत्थान का संकल्प दोहराया और कहा कि समाज को सिरमौर बनाए रखने के लिए टीम भावना के साथ काम होगा। हर वर्ग के समाजजनों को एक जाजम पर बैठाने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
3/related/default