चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): चिड़ावा शहर की लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या अब जल्द ही दूर होगी। भाजपा प्रत्याशी राजेश दहिया के प्रयासों से अमृत योजना-2 के तहत शहर में ₹10.12 करोड़ की लागत से पानी का बड़ा प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ है। इस योजना के तहत शहर में तीन बड़ी पानी की टंकियां तथा एक सीडब्लयूआर स्टोरेज टैंक और 11 नए ट्यूबवेल बनाए जाएंगे और शहर में 29700 मीटर पाइप लाइन भी डाली जायेंगी, जिससे हर घर तक पर्याप्त पानी पहुंच पाएगा। राजेश दहिया ने पिलानी की तरह ही चिड़ावा के लोगों को भी पानी की समस्या खत्म करने का आश्वासन दिया था। अपने इस वादे को पूरा करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मिलकर इस महत्वाकांक्षी परियोजना को स्वीकृति दिलाई है। इस प्रोजेक्ट के तहत झुंझुनूं रोड, मंडेला रोड पम्प हाउस और खेतड़ी रोड स्थित मुक्तिधाम में एक-एक बड़ी पानी की टंकी का निर्माण किया जाएगा। दहिया ने बताया कि इस कार्य का शुभारंभ नवरात्र में किया जाएगा। उन्होंने चिड़ावा के लोगों को आश्वस्त किया है कि वे हर संभव प्रयास करके सभी क्षेत्रों में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे। इस बड़ी उपलब्धि के लिए चिड़ावा के लोगों ने राजेश दहिया का आभार व्यक्त किया है।
3/related/default