झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): सीके बिड़ला हॉस्पिटल्स जयपुर एवं लायंस क्लब झुंझुनू के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार, 6 सितंबर 2025 शाम 7 बजे से होटल झुंझुनू हवेली फ्रेंड्स कार वर्ल्ड के पास सीकर रोड झुंझुनू पर किया जायेगा। जानकारी देते हुए लायंस क्लब झुंझुनूं के तृतीय उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक एमजेएफ लॉयन डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर वक्ता डॉ.अंशुल पटोदिया अतिरिक्त निदेशक हृदय रोग द्वारा स्वस्थ हृदय पर एवं डॉ.अनिल कुमार जांगिड़ वरिष्ठ परामर्शदाता गैस्ट्रोएंटरोलॉजी द्वारा स्वस्थ यकृत और स्वस्थ पर रोग एवं उसके बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। सीके बिड़ला हॉस्पिटल्स ग्रोथ एंड डेवलपमेंट ऑफिसर सचिन सिंह एवं इंचार्ज सेल्स एंड मार्केटिंग शिवपाल रणवा ने बताया कि हॉस्पिटल की ओर से समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं, जिससे लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता लाई जा सके।
सीके बिरला अस्पताल व लायंस क्लब झूंन्झनू के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
By -
September 05, 2025
0
Tags: