झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): स्थानीय चंचल नाथ टीले पर हर वर्ष की भांति 22 सितंबर से 26वी दुर्गा पूजा महोत्सव का भूमि पूजन टीले के पीठाधीश्वर श्री ओमनाथ जी महाराज एवं श्री निरंजन नाथ जी महाराज बुटीया धाम के सानिध्य में व पंडित मुकेश महमिया के आचार्यत्व में शुभ मुहूर्त में पूजा पाठ के साथ भूमि पूजन किया गया। टीले के संत श्री विचारनाथ जी महाराज ने बताया कि मां दुर्गा, देवी लक्ष्मी, मां सरस्वती, भगवान शंकर, गणेश, भैरव की मूर्तियों की स्थापना के लिए मूर्त रूप दिया जा रहा है। चूरू के विद्वान पंडितो द्वारा सतचण्डीं महायज्ञ 22 सितंबर एवं 1 अक्टूबर, नवमी को 1008 शिवनाथ महाराज की 73वी पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन मुख्य यजमान अमरनाथ जांगिड़ व उनके परिवार द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर टीले के आयोजन समिति के दीपक मोदी, सुशील बाक्याण, विनोद पुरोहित, राजकुमार बेरवाल, नारायण किरोड़ीवाल चूरू, संदीप पारीक, भानी गौड़, विमल सैनी, प्रेम सैनी, गणेश सैनी आदि लोगों ने पूजा में भाग लिया।
3/related/default