*गौवंश को जेली मारकर किया घायल: गौरक्षक भड़के, पिलानी पुलिस ने संभाला मोर्चा

AYUSH ANTIMA
By -
0


चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां श्रीधर यूनिवर्सिटी के पास एक गौवंश को जेली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल गौवंश तड़पते हुए इधर-उधर भाग रहा था। सूचना मिलते ही पिलानी पुलिस और गौरक्षक मौके पर पहुंचे और डॉक्टरों की मदद से उसका उपचार कराया। इस घटना ने गौरक्षकों में गुस्सा और आक्रोश भर दिया है। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि श्रीधर यूनिवर्सिटी के पास एक गौवंश जेली की चोट से घायल होकर भाग रहा था। खेती में इस्तेमाल होने वाली लोहे की जेली उसके शरीर में घुस गई थी और बाहर लटक रही थी। इससे गौवंश काफी दर्द में था और हालात बेकाबू होते जा रहे थे। सूचना मिलते ही पिलानी सीआई रणजीत सिंह सेवदा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, गौरक्षक अनूप भाटी, अजीत मुरादपुरिया बिल्लू, अजय नायक, सेंटी बन्ना, अर्जुन नायक, संजय कुमार, रोहित, विशाल, सोनू महला, हिमांशु, अंकित, अभिषेक और प्रदीप कुमार भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। सभी ने मिलकर गौवंश को काबू में किया और डॉ.अनुराज सिंह व डॉ.संदीप कुमार नरहड़ ने उसका उपचार कर जेली को बाहर निकाला। गौरक्षक अजीत मुरादपुरिया ने बताया कि इस तरह का घिनौना कृत्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उनका कहना था कि यह केवल गौवंश पर हमला नहीं, बल्कि समाज की संवेदनाओं पर प्रहार है। गांव के लोगों और गौरक्षकों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!