पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): शिक्षा विभाग झुंझुनू द्वारा कस्बे के बिरला स्कूल पिलानी में 69वीं 14 वर्षीय बालक तथा बालिका तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के एक दर्जन से अधिक विद्यालयों के तैराकों ने भाग लेकर अपना कौशल प्रदर्शित किया। विद्यालय मीडिया प्रवक्ता डॉ.अमरदीप शर्मा ने बताया कि
प्रतियोगिता का शुभारंभ बिरला स्कूल पिलानी के प्राचार्य धीरेंद्र सिंह ने जिला ध्वज फहराकर किया। इस अवसर पर राजवीर सिंह (वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक) ओर अन्य विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक धर्मपाल, संतोष कुमारी, जयप्रकाश कटेवा, सुनील कुमार, रुक्मणी देवी, ममता, रोहित चाहर, राजेश कुमार, बिरला स्कूल पिलानी के तैराकी कोच लाल साहब सिंह, विद्यालय के जीवन रक्षक प्यारे लाल शर्मा, इसी विद्यालय से खेल विभाग के वरिष्ठ अध्यापक भ्रगुजी सिंह तथा इसी विद्यालय के शारीरिक शिक्षक तारीख अब्बासी व आशीष कुमार उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता की शुरुआत बालक वर्ग की 14 वर्षीय 50 मीटर फ्री-स्टाइल प्रतियोगिता से हुई।
* प्रथम स्थान: अक्षय कुमार (महर्षि दयानंद स्कूल, अडुका)।
* द्वितीय स्थान: पुष्कर कुमार गुप्ता (बिरला स्कूल पिलानी)।
* तृतीय स्थान: समर मलिक (बिरला स्कूल पिलानी) ने प्राप्त किया।
*बालिका वर्ग 50 मीटर फ्री-स्टाइल*
* प्रथम स्थान: ख्याति शर्मा (बिरला स्कूल पिलानी)।
* द्वितीय स्थान: तोयंतीका सिंह (डूंडलोद गर्ल्स स्कूल)।
* तृतीय स्थान: छवि शेखावत (बिरला स्कूल पिलानी) को मिला।
*बालक वर्ग 100 मीटर फ्री-स्टाइल*
* प्रथम स्थान: प्रभाकर कुमार (बिरला स्कूल पिलानी)।
* द्वितीय स्थान: समर मलिक (बिरला स्कूल पिलानी)।
* तृतीय स्थान: नक्ष (डूंडलोद पब्लिक स्कूल) रहे।
*बालिका वर्ग 100 मीटर फ्री-स्टाइल*
* प्रथम स्थान: ख्याति शर्मा (बिरला स्कूल पिलानी)।
* द्वितीय स्थान: मिनल सिंह (बिरला स्कूल पिलानी) ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में तैराकों के प्रदर्शन को उपस्थित सभी अतिथियों ने सराहा और आने वाले दिनों में और उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई।