जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा विश्व बन्धुत्व एकामहे, सत्यम् शिवम सुन्दरम्, की अवधारणा को मूर्त रूप देने पर नेपाल राष्ट्र के जगत गुरू श्री श्री 1008 सिद्ध पुरूष शिव शक्ति बाबा का राजस्थान की यात्रा पर आगमन होने पर मंच द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की पूर्व संध्या पर एक विशेष समारोह में नेपाल कर्म श्री रत्न अलंकरण से मंच के प्रेरणा स्त्रोत अतिथी डॉ.जितेन्द्र सिंह पूर्व केबीनेट मंत्री राज.सरकार निरंजन आर्य पूर्व मुख्य सचिव राज.सरकार, प्रहलाद राय टांक अध्यक्ष श्री यादे माटी कला बोर्ड राज.सरकार, डॉ.हुकुम चन्द गणेशिया, सवेन्द्र जीत सिंह, डॉ.अंकित गॉधी, डॉ.ए.पी.सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता, द्वारा उनको सम्मानीत किया गया है। मंच के बोर्ड सलाहकार सदस्य युवराज आचार्य द्वारा बताया गया कि नेपाल राष्ट्र के जगत गुरू का सम्मान होने पर नेपाल के सभी प्रदेशो में विशेष कार्यक्रम में नागरिक अभिनन्दन भी रखा जायेगा। मंच के मुख्य सलाहकार डॉ.कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट ने बताया कि नेपाल राष्ट्र में दिनांक 28 व 29 दिसम्बर को होने वाले भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पूर्व प्रधानमंत्री की जयन्ति समारोह का आयोजन नेपाल राष्ट्र के जगत गुरू शिव शक्ति बाबा के सानिध्य में आयोजित किया जायेगा। जगत गुरू शिव शक्ति बाबा को सनातन संस्कृति व भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति को बढावा देने पर नेपाल कर्म श्री रत्न अंलकरण से नवाजा गया, यह नेपाल राष्ट्र में पहली बार सनातन को बढावा देने पर दिया गया।
नेपाल जगत गुरू शिव शक्ति बाबा को मिला नेपाल कर्म श्री रत्न अलंकरण
By -
September 08, 2025
0
Tags: