पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): गुरुवार को विधानसभा पिलानी के गांव झेरली में भाजपा नेता राजेश दहिया ने नए ट्यूबवेल का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। दहिया ने उद्बोधन में बताया कि किसी भी व्यक्ति को पीने के पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस दौरान गांव झेरली के ग्रामवासियों ने दहिया का तहेदिल से आभार जताया और अपार आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में पिलानी नगर मंडल अध्यक्ष हर्षवर्द्धन सिंह, डुलानिया मंडल अध्यक्ष होशियार सिंह, नगर निकाय जिला संयोजक मुरली मनोहर शर्मा, चिड़ावा नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गिरधर, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, पार्षद मदन डारा, खेड़ला सरपंच रामसिंह, पूर्व सरपंच रोहिताश धानक, मानसिंह श्योराण, मानसिंह महलाना, सुलतान सिंह सांखला, मातु सिंह, विजय सिंह, पृथ्वी सिंह, मूल सिंह, धर्मपाल, नंदू स्वामी, गजेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, रामपाल, बंटी गुप्ता, राकेश, रमेश मेघवाल, राजेश वर्मा तथा अनेक गणमान्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
दहिया ने झेरली के ग्रामीणों को दी ट्यूबवेल की सौगात: पीने के पानी की नहीं रहेगी समस्या
By -
September 05, 2025
0
Tags: