निवाई (लालचंद सैनी): मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी दीपेंद्र पांचाल व चिकित्सा प्रभारी राजेश कुमार जैन ने बताया कि राज्य सरकार व निवाई पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा के अथक प्रयासों से उप जिला अस्पताल में गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त मरीजों को अब निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। उप जिला अस्पताल में दो मरीजों की एक साथ डायलिसिस की जाएगी। ऑपरेटर भुपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया उप जिला अस्पताल में राजस्थान सरकार द्वारा निःशुल्क दवाई योजना, निःशुल्क सोनोग्राफी सहित कई महंगी जांच की भी राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क सुविधा दी जा रही है। जहां मरीज को डायलिसिस के लिए जयपुर कोटा सहित अन्य जगह जाना पड़ता था, उसको यह सुविधा निःशुल्क रुप से उप जिला अस्पताल में ही मिल जाएगी। शुक्रवार को विधिवत रुप से पूजन के बाद अधिकारियों व चिकित्सकों की देखरेख में पहला डायलिसिस शहर के जमात निवासी धन्ना लाल सैनी, जो पिछले सात वर्षों से टोंक-जयपुर जाकर डायलिसिस करवा रहे थे। सैनी का उप जिला अस्पताल में डायलिसिस किया गया। सैनी ने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज मुझे खुशी है कि पहले मै परिवार के एक सदस्य को लेकर जयपुर डायलिसिस के लिए जाया करता था। इस दौरान मेरे करीब दो हजार रुपए खर्च होते थे, अब यह सुविधा निःशुल्क रूप से मुझे मिल गई है। मैं विधायक रामसहाय वर्मा व भारतीय जनता पार्टी की भजन लाल सरकार का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। इस दौरान डॉ.ओम नारायण मीणा, डॉ.रामजीलाल बेरवा, डॉ.मुकेश सामोता, डॉ.योगेंद्र सिंह, डॉ.अभिषेक ओझा, डॉ.अमित गोयल, डॉ.पी.एन. बैरवा, डॉ.योगेंद्र विजय, डॉ.ममता बिजारणीया, डॉ.नरेन्द्र बैरवा सहित नर्सिंग ऑफिसर स्टाफ मौजूद रहा।
3/related/default