शिक्षक दिवस पर वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह आयोजित

AYUSH ANTIMA
By -
0


शाहपुरा/जयपुर (ओम प्रकाश टेलर): उपखंड के वार्ड नं 34 मे स्थित बाबा श्री गरीब नाथ आश्रम में शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर योगी श्री महावीर नाथ जी महाराज के सानिध्य में वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ शिक्षक जगदीश नीझर, समाजसेवी डॉ.पूरणमल बुनकर ने बताया कि शिक्षक दिवस पर प्रभुदयाल जेवरिया, बालूराम घोरेठा, ओमकार कोलिला, बंशीधर खटावलिया, बाबुलाल तानावाड, मूलचंद घोरेठा, धनश्याम सोठवाल आदि वरिष्ठजनों का साफा, माल्यार्पण कर सम्मान कर उनसे अनुभव प्राप्त किए। वरिष्ठजन सेवानिवृत्ति होने के बाद भी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यों में सक्रिय अदा कर रहे है। इन सबने अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष कार्य किया है, जिससे युवाओं को मार्गदर्शन व प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम सीताराम बुनकर, घनश्याम सोठवाल, रामेश्वर प्रसाद बुनकर, मूलचंद घोरेठा आदि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज मे व्याप्त कुरीतियों के उन्मूलन के सभी को सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी, साथ ही शिक्षा पर विशेष जोर देने की बात कही।
इस दौरान बालुराम बुनकर, किशन लाल, अरूण कुमार, मुकेश कुमार, एडवोकेट कैलाश चंद बुनकर, संतोष कुमार, विकास जेवरिया, मनीन्द्र नैनावत, धर्मेंद्र कुमार, प्रमोद कोलिला, गिरधारी लाल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!