पुलिस अधिकारी कैलाश यादव को मंच से अपमानित कर नीचे उतारने एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर सांसद हनुमान बेनीवाल यादव समाज से मांगे माफ़ी: अखिल भारतीय यादव महासभा

AYUSH ANTIMA
By -
0



जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): राजधानी जयपुर में शुक्रवार को अखिल भारतीय यादव महासभा के बैनर तले यादव समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र यादव ने बताया कि 02 सितंबर, मंगलवार को बिदासर (जिला चूरू) में आयोजित वीर तेजाजी महाराज के कार्यक्रम में कानून-व्यवस्था में लगे पुलिस अधिकारी कैलाश यादव को रात्रि लगभग 3 बजे, मंच पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया, साथ ही अपमानित कर मंच से नीचे उतार दिया। इतना ही नहीं, सांसद द्वारा शारीरिक क्षति पहुंचाने एवं मेडिकल मुआयना कराने की धमकी भी दी गई। कार्यकारी अध्यक्ष हरसहाय यादव ने बताया कि बेनीवाल द्वारा समस्त यादव समाज पर भी अमर्यादित एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की गई, जो अत्यंत निंदनीय एवं समाज की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाला कृत्य है। एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी का इस प्रकार सार्वजनिक रूप से अपमान करना न केवल उस व्यक्ति का, बल्कि संपूर्ण राज्य की पुलिस व्यवस्था का भी अपमान है। 
युवा अध्यक्ष मदन यादव ने हनुमान बेनीवाल से आग्रह किया कि अमर्यादित व्यवहार के लिए सार्वजनिक रूप से समाज से माफी मांगे। यदि शीघ्र ही इस विषय में उचित संज्ञान लेकर सार्वजनिक माफी नहीं मांगी गई तो यादव समाज के सम्पूर्ण युवा सड़कों पर उतरेंगे। इस अवसर पर महेंद्र यादव जयपुर शहर अध्यक्ष, लल्लू राम यादव सांगानेर तहसील अध्यक्ष यादव महासभा, गणेश चीतोसया जिला मंत्री यादव महासभा, ओम चीतोसया, मुकेश यादव अध्यक्ष युवा यादव महासभा जयपुर शहर, महेंद्र, सुरेंद्र यादव यादव महासभा, गणेश नारायण यादव कोषाध्यक्ष, रतन यादव, रामकुमार यादव सहित समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!