निवाई (लालचंद सैनी): गांव बरथल में बुधवार की दोपहर बाद 9 वर्षीय एक बालक की तलाई में डूबने से मौत हो गई। इससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और मृतक के घर में कोहराम मच गया। बरोनी थानाधिकारी बृजेन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि बुधवार की दोपहर में आयुष पुत्र मुकेश मीणा निवासी बरथल अपने खेत पर मवेशी चरा रही अपनी मां को चाय देने के लिए गया था। चाय देकर वह खेत के पास तलाई की ओर चर रहे मवेशियों को लेने चला गया। इसी दौरान तलाई पर उसका पैर फिसल गया जिससे वह पानी में गिर गया और डूब गया। सूचना पर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग दौडक़र तलाई पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी तथा बालक को पानी से बाहर निकाला। परिवारजन व ग्रामीण उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
3/related/default