निवाई (लालचंद सैनी): रक्तांचल पर्वत की तलहटी में स्थित प्राचीन श्री गौरीशंकर महादेव मंदिर में गुरुवार को श्री वामन जयन्ती के अवसर पर आकर्षक व स्वचालित झांकियां सजाई जाएगी। मंदिर विकास समिति के सुरेंद्र दाधीच नला व ओमप्रकाश विजय ने बताया कि वामन जयंती पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वचालित झांकियां सजाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सजाई जाने वाली झांकियां में श्री गणेश जी के द्वारा अपने पिता भगवान शिव व माता पार्वती जी के परिक्रमा, कमल पर विराजित देवी मां सरस्वती, श्री कृष्ण जी के द्वारा तणावृत उद्धार, श्री राधा-कृष्ण जी झूला झूलते हुए, बाबा भोले नाथ का भव्य श्रृंगार, श्री हनुमान जी महाराज का पुष्प श्रृंगार, श्री गोपालजी महाराज झूला झूलते हुए सहित कई मनमोहक झांकियां सजाई जाएगी। इसी प्रकार भगवान राधा दामोदर कुंमोदनी कुंड में नौका विहार करेंगे। इस दौरान भजन सत्संग भी किया जाएगा।
3/related/default