जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड ग्रामोत्थान (एसकेआईटी) जयपुर और एलएंडटी अकैडेमिया कंपनी के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) किया गया है। इस समझौते के तहत कंपनी इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को हाइब्रिड मोड में विशेष प्रशिक्षण सत्र उपलब्ध कराएगी, जिसका उद्देश्य उद्योग और अकादमिक शिक्षा के बीच एक सेतु स्थापित करना है। इस तरह की अकादमिक-इंडस्ट्री सहयोग पहल से विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होगा और भविष्य में रोजगार की संभावनाएँ मजबूत होंगी। इस पहल के तहत 8 सितम्बर 2025 को एक सूचना सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को सभी प्रशिक्षण मॉड्यूल्स का परिचय दिया गया। कार्यक्रम में L&T edutech कंपनी से आए मुरली अय्यर (रीजनल हेड, L&T edutech) तथा अपूर्व सिन्हा (मैनेजर, L&T edutech) का स्वागत इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल के अध्यक्ष डॉ.मुकेश अरोड़ा (हेड, इनक्यूबेशन सेल) द्वारा किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन फैकल्टी अफेयर्स कार्यालय प्रमुख डॉ.वीरेंद्र संगतानी द्वारा किया गया।
एसकेआईटी और एलएंडटी अकैडेमिया कंपनी के बीच हुआ एक महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू)
By -
September 08, 2025
0
Tags: